बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज सदर अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या, ड्यूटी से गायब दिख रहे ज्यादातर डॉक्टर्स

जिले में लगातार ठण्ड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसका असर लोगों की सेहत पर भी पड़ना शुरू हो गया है. जिसको लेकर मौसमी बीमारियों की वजह से सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. खासकर सर्दी-खांसी, बुखार और कोल्ड डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी है.

gopalganj
बढ़ते ठंढ के साथ बढ़ रही मरीजों की संख्या

By

Published : Dec 29, 2020, 10:54 AM IST

गोपालगंज:बढ़ते ठंढ के बीच सदर अस्पताल में मरीजो की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. आए दिन कोल्ड डायरिया के मरीज सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. वहीं सदर अस्पताल के कई विभागों में डॉक्टर गायब दिख रहे हैं. ऐसे में दूर से आने वाले मरीज हताश होकर लौट रहे हैं. लेकिन अस्पताल प्रशासन गहरी नींद में सोई है.

मौसमी बीमारियों के मरीज की संख्या बढ़ी
दरअसल सर्दी का मौसम आते ही कोल्ड डायरिया समेत कई रोगों के मरीज लगातार सदर अस्पताल पहुंच कर इलाज कराने की कोशिश में लगे हैं. लेकिन सदर अस्पताल में ओपीडी चेंबर में डॉक्टरों के ना होने से मरीजों की परेशानियां और बढ़ जाती है. घंटों डॉक्टर के इंतजार करने के बाद जब डॉक्टर नहीं पहुंचते तो मरीज उठकर वापस चले जाते हैं.

बढ़ते ठंढ के साथ बढ़ रही मरीजों की संख्या

चेंबर से डॉक्टर्स गायब
मनमर्जी का आलम यह है कि सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों के दरवाजे पर ताले लगे रहते हैं या फिर खाली कुर्सियां डॉक्टर के इंतजार करती हैं. ईटीवी भारत के पड़ताल में सामने आया कि कई विभाग के डॉक्टर अपने कुर्सी पर नहीं दिखे. वहीं ओपीडी के बाहर मरीजों की काफी भीड़ दिखी. मरीजों को इस बात की उम्मीद थी कि कभी तो डॉक्टर आएंगे और उनका इलाज करेंगे.

इस सदर अस्पताल में दूर दूर से मरीज ईलाज कराने आते हैं. लेकिन दुर्भाग्य कहे या कुछ और हमेशा डॉक्टर अपने मनमर्ज़ी से अस्पताल पहुंचते हैं. वहीं इस सन्दर्भ से सीएस डॉ टीएन सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details