बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Crime News: हत्या मामले में फरार आरोपी के घर चस्पा इश्तेहार, ढोल-बाजे के साथ पहुंची पुलिस - गोपालगंज क्राइम न्यूज

गोपालगंज में हत्या के फरार आरोपी (Murder accused absconding in Gopalganj) के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. पुलिस ढोल-बाजे के साथ आरोपियों के घर कोर्ट का इश्तेहार चिपकाने पहुंची थी. हत्या मामले के आरोपी के अलावा चोरी की बाइक बरामदगी मामले में फरार पांच आरोपियों के घर भी पुलिस डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाने पहुंची थी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 21, 2023, 7:26 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में हत्या व अन्य मामलों के फरार आरोपियों के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया (Notice pasted at house of murder accused ). जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में पुलिस ने हत्या समेत चार मामलों में फरार चल रहे चार आरोपियों के घर शुक्रवार को डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया. कोर्ट से इश्तेहार मिलने के बाद पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है. जिन लोगों के घर यह कार्रवाई हुई उसमें हत्या के मामले में फरार अभियुक्त कुचायकोट थाना के हाता मठिया गांव के बसीर मियां व शिवराजपुर गांव के संजय प्रसाद भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः Gopalganj Crime News: दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमी ने किया गैंगरेप, छेड़छाड़ का VIDEO सोशल मीडिया पर डाला

दोहरे हत्याकांड के गवाह के हत्यारोपी के घर चिपकाया इश्तेहारः हत्या मामले के आरोपियों के अलावा चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामदगी मामले में फरार चल रहे अभियुक्त मनियारा गांव निवासी मनोज यादव और बलुआ टोला निवासी अजय यादव, गोविंद यादव के घर भी पुलिस की टीम ने इश्तेहार चिपकाया. पुलिस इश्तेहार चिपकाने के लिए अपने साथ ढोल-नगाड़ा भी लेकर पहुंची थी. इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के हाता मठिया गांव में वर्ष 2019 में दोहरे हत्याकांड के एक गवाह की हत्या कर दी गई थी. मामले में दो आरोपी फरार चल रहे थे. कोर्ट से इश्तेहार मिलने के बाद पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है.

2019 में कोर्ट में गवाही देकर लौटने के दौरान हुई थी हत्याः बता दें कि वर्ष 2019 में गांव के उमेश प्रसाद की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. वे अपने पिता व भाई की हत्या के मामले में कोर्ट में गवाही देने के लिए आए थे. वापस लौटने के दौरान कुचायकोट थाने के सासामूसा गांव के पास उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. जबकि पांच माह पूर्व बरामद हुई पांच चोरी की मोटरसाइकिल के आरोप में फरार चल रहे मनियारा गांव निवासी मनोज यादव और बलुआ टोला निवासी अजय यादव, गोविंद यादव के घर पुलिस की टीम ने डुगडुगी बजा कर इश्तेहार चिपकाई.

"कुचायकोट थाना क्षेत्र के हाता मठिया गांव में वर्ष 2019 में दोहरे हत्याकांड के एक गवाह की हत्या कर दी गई थी. मामले में दो आरोपी फरार चल रहे थे. कोर्ट से इश्तेहार मिलने के बाद पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है" - स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details