गोपालगंज:जिला समाहरणालय में बनाये गए चार विधानसभा के नामांकन केंद्र पर पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया. नामंकन केंद्र और कर्मी पूरी तैयारी के साथ प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे. लेकिन एक भी प्रत्याशी नामंकन केंद्र पर नहीं पहुंचे. वहीं, कार्यालय में भी पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है.
गोपालगंज: दूसरे चरण के मतदान के लिए 9 अक्टूबर से नामांकन जारी, केंद्र पर सन्नाटा - बिहार विधानसभा चुनाव अपडेट
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, इसी के साथ गोपालगंज में दूसरे चरण के मतदान भी शुरु हो गया है. लेकिन शुक्रवार को एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया.
नाॅमिनेशन की प्रक्रिया शुरू
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. इसके साथ ही नाॅमिनेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. लेकिन पहले दिन शुक्रवार को एक भी नाॅमिनेशन नहीं हुआ है. हालांकि, चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है जो भी प्रत्याशी नाॅमिनेशन भरने के लिए पहुंचेगा. उसके साथ सिर्फ दो लोग ही ऑफिस में जा सकते हैं. इसकेे अलावा जो भी कार्यकर्ता होंगे उनको ऑफिस से करीब 100 मीटर की दूरी पर रुकना होगा. कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर ही बैरियर बनाया गया है.
जगह-जगह बनाये गए ड्रॉप गेट
कार्यालय में सभी कैंडिडेट 16 अक्टूबर तक नाॅमिनेशन कर सकते हैं. नामांकन प्रक्रिया में कोई परेशानी न हो इसके लिए जगह-जगह ड्रॉप गेट बनाये गए हैं. इसके साथ ही पुलिस बल को तैनात किया गया है. जो लगातार आने जाने वाले लोगों पर नजर बनाये रखे हुए हैं. जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम जिला प्रशआसन की ओर से किए गए हैं.