गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें व नौवें चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन किया. विभिन्न पदों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों (Candidates) द्वारा पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कई पदों के प्रत्याशियों ने अनुमंड व प्रखण्ड कार्यालय (Subdivision and Block Office in Gopalganj) में पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. इस दौरान नामांकन स्थल पर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ लगी रही.
ये भी पढ़ें-साली को बाइक पर बैठाकर स्टंट कर रहा था जीजा.. हादसे में बेमौत मारी गई दूसरी महिला
दरअसल, पंचायत चुनाव में एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए प्रत्याशी चुनाव मैदान में कूद पड़े हैं. वहीं, जिला परिषद सदस्य पद के लिए कुल 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है. सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रतिनियुक्त एआरओ के समक्ष नामांकन दाखिल किया गया. जिले के थावे, मांझा, गोपालगंज व सिधवलिया की सात सीटों के लिए अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा भरा.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज: वर्तमान जिप अध्यक्ष मुकेश पांडे 900 से अधिक वोटों से चुनाव हारे
क्षेत्र संख्या 20 से समाजसेवी प्रदीप कुमार की मां व क्षेत्र संख्या 21 से फ़ुटबॉल खिलाड़ी सुभाष सिंह ने नामांकन किया. सिधवलिया प्रखंड के क्षेत्र संख्या 28 से रबेया खातून के साथ भाजपा नेता व पूर्व जीप सदस्य लखन तिवारी की पत्नी स्वप्निल तिवारी ने नामंकन किया. प्रदीप कुमार राय ने बताया कि क्षेत्र संख्या 20 का सर्वांगीण विकास ही मेरा चुनाव लड़ने का मुख्य उद्देश्य है.