गोपालगंज: तीन कृषि कानून(Farm Law) के खिलाफ किसानों ने सोमवार को भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया था. जिनके समर्थन में विपक्षी दलों ने भी बिहार में विरोध मार्च निकाला और प्रदर्शन किया. लेकिन बन्द के दौरान गोपालगंज की सड़कों पर रोज की तरह वाहने दौड़ती रहीं और दुकाने खुली रहीं. यहां भारत बंद का कोई असर नहीं दिखा. हालांकि माले कार्यकर्ताओं ने एक जुलूस निकालकर कृषि कानून के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की.
ये भी पढ़ेंःबोले राजद नेताः यहां हर कार्यकर्ता लालू और तेजस्वी है, केंद्र सरकार को वापस लेना होगा कृषि कानून
दरअसल केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कृषि कानून को विपक्षियों द्वारा काला कानून माना जा रहा है. विपक्ष सरकार को घेरने की लगातार कोशिश किए जा रहा है. ताकि कृषि कानून वापस हो सके. जिसको लेकर आज अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्यवय समिति के आह्वाहन पर पूरे भारत को बन्द किया गया. लेकिन गोपालगंज में इस भारत बंद का कोई असर नहीं दिखा.
स्थानीय लोगों के मुताबिक गोपालगंज में सुबह से ही बंदी का कोई असर नहीं है. आवागमन पूरी तरह से चालू रहा है. इस संदर्भ में ईटीवी भारत ने लोगों की राय जानी तो कुछ लोगों ने बताया कि वर्तमान में महंगाई की मार सभी को झेलनी पड़ रही है. महंगाई चरम पर है. लेकिन बंदी का कोई असर नहीं है. विपक्षी पार्टियों द्वारा दुकान भी बन्द नहीं कराई गई. जिससे हम लोग दुकान को खोले हुए हैं.