बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: अपराध की योजना बनाते 9 अपराधी गिरफ्तार, हथियार के साथ लूट के सामान बरामद - गोपालगंज में अपराधी गिरफ्तार

गोपालगंज में अपराध की योजना बनाते 9 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. अवधिया टोला तीनमुहानी चनावे के पास छापेमारी के दौरान सभी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.

criminals arrested in gopalganj
criminals arrested in gopalganj

By

Published : Jan 2, 2021, 10:05 PM IST

गोपालगंज: थावे थाना क्षेत्र के अवधिया टोला तीन मुहानी के पास अपराध की योजना बना रहे 9 अपराधियों को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से लूटी गई कार, बाइक, लोडेड कट्टा, गोली, लोहे का फाइटर और मोबाइल के साथ एक किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.

एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित
गिरफ्तार किए गए अपराधियों पर कई जिले के अलावा छपरा और सिवान के थानों में केस दर्ज है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. गठित टीम ने अवधिया टोला तीनमुहानी चनावे के पास छापेमारी की. जिसमें अपराध की योजना बना रहे 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

अपराधियों के पास से बरामद हथियार

"गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटी गई 2 कार, तीन मोटरसाइकिल के अलावे एक लोडेड देसी कट्टा, तीन कारतूस, दो लोहे का फाइटर, एक चाकू, एक किलो 20 ग्राम गांजा और 10 मोबाइल बरामद किया गया. इन सभी अपराधियों में से कई लोगों का आपराधिक इतिहास रहा है. अन्य लोगों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है"- नरेश पासवान, सदर एसडीपीओ

इन अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
इंदरवा बैरम गांव निवासी शफीक खान के पुत्र आसिफ खान, धतींगना गांव निवासी सूर्य बली प्रसाद के पुत्र अजय कुमार, दहीभता गांव निवासी कमरुद्दीन मियां के पुत्र अजीमुद्दीन आलम, इजारा नारायणपुर गांव निवासी मोजीबूल हक के पुत्र फैज ख़्वानी, इंदरवा गांव निवासी अब्दुल कासिम के पुत्र गुफरान हैदर, सेमरा पश्चिम टोला गांव निवासी अमीर हसन के पुत्र जौहर परवेज, हरपुर टेंगराही गांव निवासी अमर नाथ यादव के पुत्र दीपक कुमार, सिरसा मानपुर गांव निवासी सुरेश सिंह के पुत्र प्रभात कुमार सिंह और हरपुर टेंगराही गांव निवासी मोहनदास के पुत्र भीम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details