बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज से पाकिस्तान साइबर क्राइम का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले गई NIA

गोपालगंज में एनआईए की छापेमारी हुई है, जिसमें एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि आरोपी युवक पाकिस्तान साइबर क्राइम का एक्टिव सदस्य है. फिलहाल उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर एनआईए की टीम दिल्ली गई है. पढ़ें पूरी खबर..

साइबर क्राइम
साइबर क्राइम

By

Published : Dec 9, 2021, 7:38 AM IST

गोपालगंजः एनआईए और खुफिया एजेंसी की टीम ने गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के पथरा गांव में छापेमारी (NIA raid in Gopalganj) कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से 6 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और कई सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. बुधवार को सीजेएम कोर्ट में पेश करने के बाद एनआईए युवक को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लेकर चली गई है.

इसे भी पढ़ें- बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट

गोपालगंज में एनआईए की छापेमारी में गिरफ्तार आरोपी युवक की पहचान पथरा गांव के मोहम्मद हसमुल्लाह के पुत्र जफर अब्बास के रूप में की गई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जफर अब्बास कई महीनों से पाकिस्तान के हवाला और साइबर क्राइम में सक्रिय (NIA Arrested Youth Active In Pakistan Cyber Crime) था. एनआईए और स्थानीय थाने की पुलिस युवक पर नजर रख रही थी. इसके पहले युवक पर साइबर क्राइम से जुड़े मामले की तफ्तीश की गयी. तफ्तीश में पता चला कि जफर अब्बास साइबर क्राइम के अलावा कई अन्य गतिविधियों से भी जुड़ा हुआ है.

इसके बाद एनआईए और खुफिया एजेंसी के अधिकारियों की टीम गोपालगंज पहुंच गई. एनआईए ने स्थानीय पुलिस के साथ पथरा गांव में छापेमारी कर जफर अब्बास को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. युवक की गिरफ्तारी के बाद बुधवार देर शाम एनआईए ट्रांजिट रिमांड पर उसे दिल्ली लेकर चली गई. वहीं, इस कार्रवाई के बाद मांझा थाना की पुलिस ने पथरा गांव की निगरानी बढ़ा दी है. गिरफ्तार किए गए युवक के संपर्क में आए अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Bipin Rawat Cremation:आज शाम दिल्ली लाया जाएगा बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, शुक्रवार को अंतिम संस्कार

गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. एनआईए ने गिरफ्तार युवक के पास से दो लैपटॉप, 6 मोबाइल समेत कई सिम कार्ड बरामद किए हैं. एनआईए गिरफ्तार युवक का पाकिस्तान से जुड़े कनेक्शन को खंगाल रही है. बता दें कि गोपालगंज में एनआईए इससे पहले भी कार्रवाई कर चुकी है. साल 2017 में गोपालगंज में छापेमारी कर लश्कर-ए-तैयबा के स्लीपर सेल से जुड़े बेदार बख्त उर्फ धन्नू राजा को एनआईए ने गिरफ्तार किया था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details