गोपालगंज: एनएचएआई की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ गुरुवार को अभियान चलाया गया. एनएचएआई के अधिकारियों ने नापी करा कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. इस दौरान सड़क किनारे बनाए गए कई दुकानों पर बुलडोजर चलाकर तोड़ा गया. अधिकारियों की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया.
दरअसल, सड़क दुर्घटना में आए दिन हो रही वृद्धि को लेकर एनएचएआई के अधिकारी काफी गंभीर है. जिसको देखते हुए एनएचएआई के अधिकारियों ने एनएच के बगल में बनाए गए अवैध जमीन पर दुकान को खाली कराया. इस दौरान एनएच के किनारे बनाए गए दुकानों पर बुलडोजर चलाकर दुकान को तोड़ा गया.