बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नई नवेली दुल्हन घूंघट में वोट डालने पहुंची, कहा- पहले मतदान.. फिर बाकी काम - गोपालगंज में मतदान

गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान के लिए महिलाओं में गजब का उत्साह दिख (Enthusiasm seen among women voters in Gopalganj) रहा है. सुबह से ही बूथों पर महिलाओं की लंबी कतार लग गई है. महिला मतदाताओं का कहना है कि पहले मतदान उसके बाद बाकी का काम. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में महिला मतदाताओं में उत्साह
गोपालगंज में महिला मतदाताओं में उत्साह

By

Published : Nov 3, 2022, 10:11 AM IST

Updated : Nov 3, 2022, 1:35 PM IST

गोपालगंज: बिहार में गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव (Voting for Gopalganj Assembly By Election) के लिए मतदान जारी है. बूथ संख्या 124 पर नई नवेली दुल्हन भी घूंघट तानकर मतदान करने पहुंची दिखी. महिला ने कहा कि सभी को वोट करना चाहिए. एक तरह से मतदान का उत्साह महिलाओं में ज्यादा देखा जा रहा है. सुबह से ही महिला मतदाताओं की लंबी कतार बूथों पर लगी हुई है. बूथों पर खड़ी महिला मतदाताओं का कहना है कि पहले मतदान उसके बाद बाकी का काम. ऐसा नजारा करीब-करीब सभी बूथों पर देखने को मिल रहा है. चूंकि घर का सारा काम महिलाओं को संभालना होता है और इसके साथ ही आज मतदान भी करना है. इसलिए अधिकतर महिलाएं फर्स्ट टाइम ही वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं. क्योंकि महिलाएं मतदान का काम पहले निपटा लेने की जल्दी में है. इसमें घर के पुरुष सदस्य भी सहयोग करते नजर आ रहे हैं. हनुमान गढ़ी मुहल्ला निवासी 65 वर्षीय वृद्ध व बीमार महिला ने भी मतदान किया. उन्होंने कहा कि तबीयत खराब होने के बावजूद वोट दिया. आप भी घर से निकलकर मतदान करें.

ये भी पढ़ें: मोकामा-गोपालगंज में अगर RJD की हुई जीत तो 'खेला' हो जाएगा, जानिये कैसे

गोपालगंज में महिला मतदाताओं में उत्साह

महिला, वृद्ध और बीमार भी पहुंच रहे वोट डालनेः गोपालगंज विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में मतदान करने सुबह से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी सहभागिता दर्ज कराई. वहीं विभिन्न बूथों पर लाचार वृद्ध व बीमार लोग भी पहुंच कर मतदान किया. बूथ पहुंची नई नवेली दुल्हन, वृद्ध व लाचार के साथ पुलिसकर्मी ने मानवता दिखाई.

मतदाताओं को पुलिसकर्मियों ने किया सहयोगः दरअसल, उपचुनाव को लेकर कुल 330 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें जिले के मॉडल बूथ संख्या 124 पर एक नई नवेली दुल्हन घूंघट काढ़कर मतदान करने पहुंची. वहीं हनुमानगढ़ी मुहल्ले निवासी एक वृद्ध 65 वर्षीय बीमार महिला मतदान करने पहुंची. पूछने पर बताया कि बीमार होने के बावजूद मतदान करने पहुंची हैं. हर किसी को मतदान करना चाहिए. मैंने बीमार होने के बावजूद मतदान किया. वहीं एक 90 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति अपने बेटा के साथ मतदान करने पहुंचे. उसे पुलिसकर्मियों ने गोद में उठाकर मतदान कराया.

"एक कदम चलने में भी हांफने लगते हैं. इसके बाद भी वोट डालने आए हैं. समझ सकते हैं बीमार होने के बाद भी क्यों मतदान करने पहुंचे. मोहल्ला का एक लड़का बूथ तक हमको पहुंचाया. इसलिए सबको वोट डालना चाहिए"- तीजा देवी, मतदाता महिला

"मेरे पिता को चलने में दिक्कत है. पुलिस वाले एक भैया आकर मदद किए तो मतदान किये. मेरे पिता की उम्र 90 साल है. फिर भी वोट करने आये हैं"-हरिचरण यादव, बृद्ध के बेटा

बूथों पर सुबह से लगी है भीड़ः सुबह से मतदाताओं की लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर नजर आ रही है. इस सीट पर कुल नौ प्रत्याशी मैदान में हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि गोपालगंज में 330 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्र सीआरपीएफ से लैस है. सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई है.

गोपालगंज में मतदान जारी:गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव का मतदान सुबह 7 से शुरू हो चुका है. मतदाता अहले सुबह विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंच कर हर्षोल्लास और शन्तिपूर्ण मतदान करने के लिए पंक्तिबद्ध तरीके से मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच कराए जा रहे मतदान के दौरान मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करना शुरू कर दिया है. इस उपचुनाव में 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 3 लाख 31 हजार 4 सौ 69 मतदाता करेंगे. 330 मतदान केंद्र में 8 मॉडल बूथ हैं. वहीं विभिन्न बूथों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.

9 उम्मीदवार मैदान में:इस सीट पर कुल नौ प्रत्याशी मैदान में है. जिसमें 7 पुरुष और 2 महिला हैं. कुल सामान्य मतदाता की संख्या 331021 हैं, जिसमें 167811 पुरुष और 163199 महिला मतदाता हैं. ट्रांसजेंडर मतदाता की संख्या 11 है. सर्विस वोटर की संख्या 448 है जिसमें पुरुष 413 और महिला सर्विस वोटर 35 हैं. इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 331469 है. 193 जगहों पर 330 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं.

गोपालगंज विधानसभा उपचुनावः गोपालगंज के विधायक सुभाष सिंह के निधन के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है. महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने मोहन प्रसाद गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को उम्मीदवार बनाया है. उधर, बसपा ने बड़ा दांव खेलते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मामी और साधु यादव की पत्नी इंदिरा देवी को प्रत्याशी बनाया है.

Last Updated : Nov 3, 2022, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details