गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में एक नवविवाहिता की मौत हो गई. मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. स्थानीय थाने में मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है.
4 महीने पहले हुई थी शादी
मृतक धर्मेंद्र शाह की पत्नी सोनी देवी बताई जा रही है. जिसकी शादी 4 महीने पहले हुई थी. इस घटना के बाद मायके वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया औरपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.