गोपालगंजः जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के छतु बथूआ गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुर सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घर के बाकी सदस्य फरार हैं.
ससुर कर रहा था 2 लाख दहेज की मांग
दरअसल गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजा राम नरहवा गांव निवासी नीरज राय की पुत्री की शादी जुलाई 2019 को फुलवरिया थाना क्षेत्र निवासी विद्यासागर राय के पुत्र अनिल राय से हुई थी. तब उन्होंने अपनी क्षमता के हिसाब से नकद, जेवर और सामान भी दिए थे. शादी के बाद युवती का पति दिल्ली चला गया. इधर ससुर उस पर मायके से 2 लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगा. मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी.