गोपालगंज: जिला समाहरणालय सभागार में नवनिर्वाचित जिला परिषद् सदस्यों ( Newly Elected Zilla Parishad Members ) का शपथ ग्रहण समारोह ( Oath taking ceremony ) आयोजित की गयी थी. जिसमें विभिन्न क्षेत्र संख्या से समाहरणालय सभागार समारोह में पहुंचे जिला पार्षदों ने जिलाधिकारी के समक्ष शपथ ली. इसके बाद सडक जाम के मामले में पुलिस ने एक पार्षद को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
दरअसल, गोपालगंज जिला समाहरणालय सभागार में आज शपथ ग्रहण समारोह के साथ साथ जिला परिषद् अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई. जिसमे विजयीपुर प्रखंड के क्षेत्र संख्या 5 के नवनिर्वाचित जिला पार्षद धीरेंद्र कुशवाहा भी उपस्थित हुए थे, लेकिन इसके पूर्व ही पुलिस उनकी गिरफ़्तारी की टोह में लगी हुई थी.
ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election: गोपालगंज में बेटे ने पिता को दी शिकस्त, बन गया मुखिया
बताया जाता है कि जैसे ही धीरेन्द्र सभागार से बाहर निकले, तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. जब उन्होंने मौजूद पुलिस कर्मी से अपनी गिरफ्तारी का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि सडक जाम मामले में आपकी गिरफ्तारी हुई है.