बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के छत से नवजात बच्ची बरामद, इलाज के बाद विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान को सौंपा - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के छत से एक नवजात बच्ची

गोपालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के छत से एक नवजात बच्ची बरामद (newborn recovered from roof of Community Center) हुई है. बच्ची के मिलने के बाद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बच्ची को बाल कल्याण समिति व विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान को सौंप दिया है. पढ़ें पूरी खबर....

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के छत से नवजात बच्ची बरामद
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के छत से नवजात बच्ची बरामद

By

Published : Nov 30, 2022, 10:34 AM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center in Gopalganj) के छत से एक नवजात बच्ची बरामद (newborn girl recovered in Gopalganj) हुई है. बताया जा रहा है कि बच्ची की हालत नाजुक है. बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया. जिसके बाद उसे डॉक्टर द्वारा दत्तक ग्रहण संस्थान को सौप दिया गया. मामला जिले के बैकुंठपुर प्रखंड स्थित समुदायिक स्वास्थ्यय केंद्र का है.

ये भी पढ़ें-मसरख जंक्शन पर ट्रेन में लावारिस हालत में मिली 6 महीने की बच्ची.. बोली RPF- 'महफूज है मासूम'

सामुदायिक केन्द्र के छत से नवजात बरामद:गोपालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नवजात बरामद (Newborn recovered from Gopalganj Community Health Center) होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के छत से बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी. जिसे सुन मौके पर मौजूद स्वास्थकर्मी ने जाकर देखा कि कपड़े में एक मासूम बच्ची लिपटी हुई है. नवजात को जैसे ही स्वास्थकर्मी ने देखा तब उन्होंने डॉक्टर को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने मानवता का परिचय देते हुए तत्तकाल बाल कल्याण समिति व विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान को सूचित कर बुलाया और नवजात बच्ची को उनके हवाले कर दिया.

परिजनों पर बच्ची को छोड़ने का शक:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के छत से नवजात के बरामद होने के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि बच्ची के परिजन ने देर रात उसे छत पर छोड़ दिया होगा और वहां से फरार हो गए होंगे. फिलहाल बच्ची की स्थिति गम्भीर होते देख उसे सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया. जहां बच्ची वे स्वस्थ होने के बाद डॉक्टर मयंकेश्वर सिंह ने बच्ची को विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान के इंचार्ज कॉर्डिनेटर निरुपमा गोस्वामी को सौप दिया.

ये भी पढ़ें-लापरवाही: खुलेआम फेंका जा रहा अस्पतालों से निकलने वाला मेडिकल वेस्ट, संक्रामक रोगों को दे रहा निमंत्रण

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details