गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज सदर अस्पताल से नवजात बच्ची की चोरी (Newborn baby stolen from Gopalganj Sadar Hospital) का मामला सामने आया है. दरअसल, सदर अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति उतपन्न हो गई, जब एक महिला के नवजात बच्ची को किसी महिला ने चुरा लिया और फरार हो गई. इस घटना के बाद नवजात बच्ची और उस महिला की तलाश की जा रही है. फिलहाल नवजात बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ेंः पूर्णिया के सदर अस्पताल से बच्चा चोरी, 5 माह का नवजात उठाकर बच्चा चोर फरार
भोरे रेफरल अस्पताल से किया गया था रेफरःइस घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि उचकागांव प्रखण्ड के झीरवा गांव निवासी बच्चा चौधरी की पत्नी पूनम देवी अपने मायके भोरे प्रखण्ड के कुकुरभुक्का गांव गई थी. गुरुवार को सुबह उसने भोरे रेफरल अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन महिला के शरीर में खून की कमी होने के कारण डॉक्टरों ने तत्काल उसे इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
बच्ची के दादा को चाय लेने भेज हो गई फरारः गोपालगंज सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड में भर्ती कराकर महिला को खून चढ़ाया गया. इसी बीच गुरुवार की शाम पूर्व से मौजूद एक महिला उसके नवजात बच्ची को अपने गोद में ले ली और उसे गोद में लेकर खेलाने लगी. साथ ही नवजात बच्ची के दादा को चाय पकौड़ी लाने के लिए बाहर भेज दी. इसके बाद मौके का फायदा उठा कर बच्ची को लेकर आरोपी महिला फरार हो गई. जब चाय पकौड़ी लेकर वह वार्ड में बेड पर पहुंचे तो उसे न तो नवजात बच्ची मिली और न ही वह महिला.
आरोपी महिला ने कहा था, उसका बच्चा यहां शीशा में बंद हैः काफी देर तक उसकी तलाश की गई, लेकिन जब वह कहीं नहीं दिखी तो पीड़ित ने अस्पताल के सुरक्षा गार्ड को सारी बात बताई. इसके बाद आरोपी महिला और नवजात की खोजबीन की गई. फिर भी दोनों का कहीं कुछ पता नहीं चल सका. पीड़िता ने बताया कि उसके सदर अस्पताल में भर्ती होने से पहले से ही वह महिला यहां थी. उस महिला ने ने बताया था कि उसका बच्चा यहां शीशा में बन्द है.
"मेरे सदर अस्पताल में भर्ती होने से पहले से वह महिला यहां थी और उसने बताया था कि उसका बच्चा यहां शीशा में बंद है. बच्ची को गोद में लेकर वह खेला रही थी. इसी बीच वह कहीं गायब हो गई' - पीड़िता