बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में मानवता शर्मसार, नाले में मिला नवजात का शव

बिहार के गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र में एक नवजात का शव नाले में मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

Nagar Thana Gopalganj
नगर थाना गोपालगंज

By

Published : Oct 5, 2021, 4:43 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. यहां एक नवजात बच्चे का शव (New Born Child Dead Body) नाले में तैरता मिला. घटना नगर थाना क्षेत्र के थावे रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पास की है. नाले में शव देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने के काफी देर बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ें-किशनगंज में खाद कारोबारी से 7 लाख की लूट, हथियार से लैस थे अपराधी

पुलिस ने शव को नाले से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. नाले में नवजात का शव सबसे पहले एक राहगीर ने देखा. इसके बाद आसपास के लोग जुट गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. नवजात का शव मिलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस नवजात के शव को नाला में फेंकने वालों की तलाश कर रही है.

मौके पर मौजूद एक राहगीर ने कहा कि अब इंसानियत नहीं रह गई. किसी ने बच्चे की हत्या कर शव को इस तरह नाले में फेंक दिया. पुलिस भी काफी देर से आई है. शव देखकर लग रहा था जैसे बच्चे की हत्या जन्म के कुछ समय बात ही कर दी गई. पुलिस इस तरह का जघन्य पाप करने वाले को गिरफ्तार करे. ऐसे पापी को कठोर सजा मिलनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-कटिहार में कार-ट्रक की भीषण टक्कर में 3 की मौत, एक जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details