बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः बाढ़ में फंसी गर्भवती महिला को NDRF की टीम ने किया रेस्क्यू, पहुंचाया सदर अस्पताल - सीओ विजय कुमार

गोपालगंसदर प्रखंड के खाप मकसूदपुर गांव में एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही थी. गांव में बाढ़ का पानी आ जाने की वजह से अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो रहा था. तभी एनडीआरएफ की टीम ने गांव पहुंचकर उसकी मदद की.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Jul 16, 2020, 2:02 AM IST

गोपालगंजः जिले के सदर प्रखंड के खाप मकसूदपुर गांव में एक दिव्यांग गर्भवती बाढ़ के कारण अपने ही घर मे कैद हो गई. लगातार हो रहे प्रसव पीड़ा से करा रही. लेकिन घर से निकालकर अस्पताल तक पहुंचाने का कोई साधन नहीं था. किसी तरह इसकी जानकारी जब सदर सीओ विजय कुमार को हुई. तब उन्होंने महिला को रेस्क्यू कर बाहर निकलवाया और सदर अस्पताल में भर्ती करवाया.

मकसूदपुर गांव का मामला
दरअसल गंडक का जलस्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार जलस्तर बढ़ने के कारण कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे कई लोग अपने-अपने घर मे कैद हो गए है. इसकी एक बानगी सदर प्रखंड के खाप मकसूदपुर गांव में देखने को मिली. जहां प्रेमशिला की पुत्रवधु गुड़िया को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. लेकिन उसे अस्पताल तक पहुंचाने का कोई साधन नहीं थी.

एनडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू
मामले की जानकारी मिलते ही सदर सीओ हरकत में आए. उन्होंने तत्काल एनडीआरएफ की टीम गांव भेजी. जो महिला को घर से रेस्क्यू कर बाहर अस्पताल तक पहुंचाया. जहां उसे डॉक्टर की देखरेख में प्रसूति वार्ड में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details