बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: मुस्तैद है NDRF की टीम, लगातार कर रही है बाढ़ पीड़ितों की मदद

बिहार के कई जिले इन दिनों बाढ़ का दंश झेल रहे हैं. इस बीच एनडीआरफ की टीम बाढ़ पीड़ितों की रक्षा के लिए लगातार कार्य कर रही है.

एनडीआरएफ की टीम कर रही बाढ़ पीड़ितों की मदद
एनडीआरएफ की टीम कर रही बाढ़ पीड़ितों की मदद

By

Published : Jul 26, 2020, 4:44 PM IST

गोपालगंज(मांझा): जिले में बाढ़ के कारण भारी तबाही देखने को मिल रही है. कई प्रखंड और गांव डूब चुके हैं. मांझा प्रखण्ड के पथरा गांव में पानी भर चुका है. एनडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू कर बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालने में लगी हुई है. वहीं, बाढ़ में डूबे लोगों के शवों की भी खोजबीन जारी है.

दअरसल मांझा प्रखंड के पुरैना में सारण तटबंध टूटने से आई बाढ़ के पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. दोनों शवों को एनडीआरएफ टीम की मदद से निकाला गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. जानकारी के अनुसार पथरा गांव निवासी खुश मोहम्मद और नूर मोहम्मद साईं बांध टूटने के बाद बाढ़ से बचने के लिए सामान लेकर घर से निकल रहे थे. इसी दौरान पानी की तेज धार में लापता हो गए.

नवजात की रक्षा करते एनडीआरफ के लोग

डूबने से कई लोगों की मौत
वहीं, बैकुंठपुर थाने के फैजुल्लाहपुर और गम्हारी गांव में भी बाढ़ के पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में फैजुल्लाहपुर गांव के 60 वर्षीय लालमुनी राय और गम्हारी गांव के 55 वर्षीय अंबिका राम शामिल हैं.

बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रही एनडीआरएफ की टीम

घटना के संबंध में बताया गया कि गम्हारी गांव के अंबिका राम गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश करने के बाद सामान घर से बाहर निकाल रहे थे. इसी बीच संतुलन बिगड़ने के कारण पानी में गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. फैजुल्लाहपुर गांव में घर के पीछे शौच के लिए गए लालमुनी राय की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई. एनडीआरफ की टीम ने बाढ़ के पानी में घिरे लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाल कर ऊंचे स्थानों पर पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details