बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए एनडीआरफ की 40 सदस्यीय टीम तैनात - बाढ़

जिले में संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए एनडीआरफ की 40 सदस्यीय टीम को तैनात कर दिया गया है. साथ ही किसी भी आपदा से लड़ने के लिए जरूरी इक्यूपमेंट तैयार कर ली गई है.

Gopalganj
Gopalganj

By

Published : Jul 5, 2020, 8:32 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 8:07 PM IST

गोपालगंज: जिले में बाढ़ के खतरा को देखते हुए पटना से एनडीआरफ के 40 सदस्यीय टीम को तैनात किया गया है. इसको लेकर एनडीआरफ के कमांडेंट दीपक गुप्ता के नेतृत्व में टीम पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात है. साथ ही किसी भी आपदा से लड़ने के लिए जरूरी इक्यूपमेंट तैयार कर ली गई है.

40 सदस्यीय एनडीआरफ टीम तैनात
बता दें कि गोपालगंज जिला बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रहा है. यहां हर साल गंडक नदी में आई उफान कई लोगों को बेघर कर देती है. ऐसे में एनडीआरफ हमेशा ही बचाव और राहत कार्य मे अपना योगदान देकर लोगो के जान माल की रक्षा करती है. एक बार फिर सम्भावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए पटना से 40 सदस्यीय एनडीआरफ टीम को तैनात किया गया है. जिसका नेतृत्व कमांडेंट दीपक गुप्ता कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

बाढ़ को लेकर तैयारियां पूरी
कमांडेंट दीपक गुप्ता अपने टीम के साथ लगातार बोट के माध्यम से गंडक की जलधारा और तटबंध की सुरक्षा को देखते हुए निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि हर वर्ष एनडीआरफ की टीम को बाढ़ के खतरे को देखते हुए तैनात किया जाता है. इस बार हमारी टीम पूरी मुस्तैदी से तैनात है. संभावित बाढ़ से पहले ही सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गयी है. साथ ही अपने सभी एक्यूपमेन्ट बोट, लाइफ जैकेट भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की रेकी कर ली गई है. ताकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए समय पर वहां पहुंचा जा सके.

जानकारी देते कमांडेंट दीपक गुप्ता
Last Updated : Jul 7, 2020, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details