गोपालगंज: बिहार के गोपालगंजजिले में लोगों को उनके अधिकार और कानूनी प्रकिया के बारे में जागरुक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन जिले के सिविल कोर्ट परिसर में 9 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है. जहां कानूनी साक्षरता कार्यक्रम के जरिए उन्हें उनके अधिकार और उड़े जुड़ी जानकारियों के बारे में बताया जाएगा. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार मालवीय ने दी.
महिला सशक्तिकरण पर होगी चर्चा: दरअसल इस संदर्भ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार मालवीय ने बताया की इस मौके पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण से जुड़े अधिवक्ताओं द्वारा विभिन्न विषयों पर कानूनी जानकारी दी जाएगी. महिला सशक्तिकरण, किन्नरों के अधिकारों, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों, किशोर व्यक्तियों के अधिकारों तथा विधिक सेवाएं प्राधिकरण की भूमिका व पीडि़त मुआवजा योजना के बारे में कानूनी जानकारी दी जाएगी. इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा इन विषयों पर आधारित नुक्कड़-नाटक भी प्रस्तुत किया जाएगा.