गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड के मगहिया पंचायत के वार्ड नंबर-10 के ग्रामीण 'नल जल योजना' के लाभ से वंचित है. नल जल योजना की राशि निकासी के करीब एक साल बाद भी ग्रामीणों को नल से जल नसीब नहीं हुआ है. जिसके कारण यहां के ग्रामीण अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:बिहार में स्वास्थ्य बजट का बढ़ेगा आकार पर विपक्ष को सरकार पर भरोसा नहीं
'हर घर नल' से वंचित
दरअसल, सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के माध्यम से संचालित सात निश्चय योजना में एक योजना 'हर घर नल का जल' पहुंचाना है. जिससे लोगों को शुद्ध जल मुहैया हो सके. लेकिन सरकार के माध्यम से जिसके लिए यह योजना लागू की गई, उसे ही इस योजना के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है. इस योजना के क्रियान्वयन के लिए सरकार के माध्यम से करोड़ों-अरबों रुपये खर्च किए जाते हैं. लेकिन यह योजना जमीनी स्तर पर फेल साबित हो रहा है.
8 लाख रुपये राशि की निकासी
यदि बात करें पंचदेवरी प्रखण्ड के मगहिया पंचायत के वार्ड नंबर-10 की तो नलजल योजना के लिए 1 वर्ष पूर्व 8 लाख रुपये की निकासी की गई. लेकिन आज तक नल जल योजना पूरा नहीं हो सका है. कहीं-कहीं पाइप लगाने के अलावा कोई काम नहीं हुआ है. सिर्फ कोरम पूरा कर सारे पैसों की बंदरबांट कर दी गई है. स्थानीय लोगों की मानें तो उन्हें इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित होना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:ये कैसी शराबबंदी जिसमें जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं- फजल इमाम मल्लिक
राशि मिलने के बाद कार्य किया जाएगा प्रारंभ
स्थानीय लोगों को चापाकल का पानी पीकर गुजारा करना पड़ रहा है. कभी-कभी चापाकल के पानी भी सूख जाता है. जिसके कारण पानी की भारी किल्लत उत्पन्न हो जाती है. इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी से मनीष श्रीवास्तव से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि-
पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीण. फिलहाल राशि का अभाव है. जितनी राशि की मांग की गई थी उतनी राशि नहीं मिल पाई है. आशा है कि राशि मिलने के बाद कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा.-मनीष श्रीवास्तव, बीडीओ