बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड और आसमान में छाए बादल से सरसों की फसल का हो रहा नुकसान, किसान मायूस - Loss of mustard crop

किसानों ने कहा कि शीतलहर की चपेट में आने से फसलें बुरी तरह से प्रभावित हुई है. पिछले कई दिनों से सही से धूप नहीं निकल रहे हैं. आसमान में बादल छाए रहते हैं. जिससे सरसों के फूल झड़ रहे हैं. इस कारण से दाने नहीं लगेंगे. फसल उत्पादन में काफी घाटा लगेगा.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Jan 17, 2020, 8:01 PM IST

गोपालगंज:जिले के किसान हमेशा से ही मौसम के दोहरी मार से परेशान रहते हैं. कभी बाढ़ तो कभी सुखाड़ से इनकी फसलों पर काफी असर पड़ता है. लेकिन इस समय कड़ाके की ठंड के कारण इनकी समस्या काफी बढ़ी हुई है. बढ़े हुए ठंड के कारण सरसों की फसल का काफी नुकसान हो रहा है. इससे उत्पादन पर असर पड़ने की संभावना है.

सरसों की फसल

सरसों के उत्पादन पर पड़ेगा असर
बता दें कि मौसम के बदलते मिजाज के कारण जहां लोग प्रभावित है. वहीं, सरसों की फसल के फूल झड़ रहे हैं. इससे किसानों में काफी मायूसी है. फसल का नुकसान होते देख किसानों ने कहा कि ठंड और शीतलहर की चपेट में आने से फसलें बुरी तरह से प्रभावित हुई है. पिछले कई दिनों से सही से धूप नहीं निकल रहे हैं. आसमान में बादल छाए रहते है. जिससे सरसों के फूल झड़ रहे है. इस कारण से फसल में दाने नहीं लगेंगे. फसल उत्पादन में काफी घाटा लगेगा. वहीं, सरकारी विभाग भी हमलोगों पर ध्यान नहीं देता है.

पेश है रिपोर्ट

सरसों और आलू के फसल को हो रहा नुकसान
बता दें कि जिले में ठंड के प्रकोप से जहां लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है. वहीं, सरसों और आलू के फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. इससे किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है. इस मामले को लेकर विभाग की ओर से भी कोई पहल नहीं देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details