गोपालगंज: सदर प्रखंड के हजियापुर मोहल्ला में मुस्लिम महिला इस बार लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा श्रद्धा और भक्ति भाव से मना (gopalganj Muslim women perform Chhath ) रही है. अपने आंगन में गेहूं साफ कर छठ की मधुर गीत गुनगुनाते हुए नजर आ रही है. इससे साबित हाे जाता है कि लोक आस्था का महापर्व जाति और धर्म जैसे दायरों से परे है. गोपालगंज शहर के हजियापुर निवासी रेहाना खातून समेत चार मुस्लिम महिला इस बार छठ पूजा कर रहीं हैं.
इसे भी पढ़ेंः पटना: पुत्र प्राप्ति के बाद नजमा 9 साल से कर रही छठ, पूरा परिवार करता सहयोग
मन्नत हुई पूरीः शुक्रवार काे नहाय खाये से शुरू हुए इस पर्व में रेहाना और उनके साथ अन्य महिला गेहूं साफ कर छठ पूजा की गीत गुनगुनाते हुए भक्ति भाव से छठी मईया की पूजा करने के लिए आतुर है. इस संदर्भ में इस्तेहार अली की पत्नी रेहाना ख़ातून ने कहा कि रहने को घर नही था. तब पिछले वर्ष लोगों को छठ पूजा करने के लिए जा रहे लोगो को देखकर आंचल फैलाकर छठी मईया से मन्नत मांगी थी कि मेरा घर बन जायेगा तो मैं भी दो वर्षों तक छठ पर्व करूंगी. जिसका नतीजा यह हुआ कि मेरा घर बन गया मन्नत पूरी हो गई.