गोपालगंज:कुचायकोट थाना क्षेत्र के बखरी बलुआ टोला गांव मे एक महिला की गला दबा कर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप परिजनों ने पड़ोसी पर लगाकर 4 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. वहीं, पुलिस प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, मृत महिला के पति विकास चौहान ने बताया कि आरोपियों के साथ पहले से कुछ विवाद चल रहा था. इसको लेकर कई बार वे लोग हमला करने का प्रयास किया. लेकिन सफल नहीं हुए और आज जब विकास चौहान अपने बच्चे को इंजेक्शन दिलवाने आंगनबाड़ी केंद्र गया हुआ था. इसी दौरान घर में अकेली महिला को पाकर चार लोग घर में घुस गए और महिला के दुपट्टे से उसका गला घोट कर उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें:MLC टुन्ना पांडेय को बीजेपी ने किया निलंबित, नीतीश के खिलाफ खोला था मोर्चा
महिला के पति विकास चौहान अपने बच्चे को लेकर घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दो लोग उनके घर से मृत महिला का दुपट्टा हाथों में लिए निकल रहे हैं और दो लोग बाहर निकल चुके हैं.
4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इसके बाद वे अंदर गए तो महिला बेसुध पड़ी हुई थी. लेकिन उनलोगों ने शोर मचाना शुरू किया. गांव में पूजा हो रहा था. जिसके वजह से आवाज ज्यादा दूर तक नहीं पहुंच सकी और देरी से लोग इकट्ठा हुए उसके बाद बेसुध पड़ी महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले में मृतिका के परिजनों ने बनारस यादव, सूरज यादव, रामबली यादव, सहित 4 लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है. महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.