बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में पूर्व वार्ड सदस्य की हत्या, नहर के किनारे मिला शव - Gopalganj crime news

गोपालगंज (Gopalganj crime news) में पूर्व वार्ड सदस्य वीरेन्द्र राम की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मृतक कल शाम से ही लापता था. जिसके बाद आज उसका शव नहर के किनारे से बरामद हुआ.

गोपालगंज में पूर्व वार्ड सदस्य की हत्या
गोपालगंज में पूर्व वार्ड सदस्य की हत्या

By

Published : Nov 17, 2022, 10:31 AM IST

Updated : Nov 17, 2022, 12:56 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में रस्सी से गला दबा कर पूर्व वार्ड सदस्य की हत्या (Former ward member strangled to death) का मामला सामने आया है. घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचिया गांव की है. हत्या के बाद पूर्व वार्ड सदस्य का शव खेत से पुलिस ने बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान बुचिया अस्पताल रोड निवासी स्व तिलेश्वर राम के बेटे बीरेंद्र राम के रूप में की गई है.

पढ़ें-पटना में वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने पाली-मसौढ़ी मार्ग किया जाम


टहलने गए पूर्व वार्ड सदस्य की हत्या: जिले में बेखौफ अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचिया गांव का है. जहां पूर्व वार्ड सदस्य बुधवार की देर शाम खाना खाकर घर से बाहर टहलने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक जब उसकी कोई सूचना नहीं मिली तो परिजनों को चिंता सताने लगी. किसी तरह सुबह हुई जिसके बाद सुबह में एक खेत में उसका शव बरामद हुआ और इलाके में सनसनी फैल गई.

पांच वर्षों से था वार्ड सदस्य: वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल हर तरीके से मामले की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि मृतक पांच वर्षों से वार्ड 12 का वार्ड सदस्य था. हालांकि वह इसी साल चुनाव हार गया था. मृतक के चार बेटे और दो बेटियां हैं, जिसमे एक बेटा और एक बेटी की शादी हो चुकी है. वहीं वो एक बेटी की शादी करने वाला था.

पढ़ें-सारण: 2 लाख में हुआ था वार्ड सदस्य की हत्या का सौदा, पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

Last Updated : Nov 17, 2022, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details