बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: गेहूं कटनी को लेकर विवाद में किसान की हत्या - गोपालगंज गेहूं कटनी

गोपालगंज में गेहूं कटनी को लेकर विवाद में किसान की हत्या कर दी गई. इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

gopalganj murder farmer
gopalganj murder farmer

By

Published : Apr 13, 2021, 6:06 PM IST

गोपालगंज:सिधवलिया थाना क्षेत्र के बखरौर गांव में गेंहू कटनी को लेकर विवादमें एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुट कर आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:बक्सर: भूमि विवाद में मारपीट, जिला परिषद सदस्य समेत 6 लोग गिरफ्तार

इलाज के दौरान मौत
बता दें सिधवलिया थाना क्षेत्र के बखरौर गांव निवासी 35 वर्षीय किसान परशुराम प्रसाद के पुत्र कामता प्रसाद गेहूं की कटनी कर रहे थे. तभी नामजदों द्वारा पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर अचानक मृतक के पिता पर हमला कर दिया. अपने पिता को बचाने पहुंचे कामता प्रसाद को नामजद बदमाशों ने पीट-पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसे गम्भीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:बांका: जमीन विवाद में मारपीट, दो महिला जख्मी

तीन लोग गंभीर रूप से घायल
इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी तीनों घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मृतक के परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details