गोपालगंज: जिले में लगातार हो रही हत्या और गोलीबारी से लोग सहमे हुए हैं. ताजा मामला एनएच-28 के पास का है. यहां अपराधियों ने दोहरे हत्याकांड के चश्मदीद गवाह को न्यायालय से लौटते वक्त गोलियों से भून दिया. इलाज के दौरान चश्मदीद की मौत हो गई. इसके आलावे अपराधियों ने एक व्यवसाई को भी गोली मारकर जख्मी कर दिया.
दोहरे हत्याकांड का था चश्मदीद
जानकारी के अनुसार, कुछ हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने एनएच-28 सासामुसा के इब्राहिम मेमोरियल स्कूल के पास तकरीबन 50 वर्षीय बिनेश प्रसाद को गोली मार दी. करीब एक साल पहले मृतक के भाई सुरेश प्रसाद और बेटे रवि प्रसाद की हत्या जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही गुड्डू अंसारी ने कर दी थी. कुचायकोट थाना में कांड संख्या 7/19 में यह मामला दर्ज है. इस मामले का चश्मदीद गवाह था बिनेश प्रसाद.