बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: जमीन विवाद में वृद्ध को पड़ोसी ने चाकू से गोदा, इलाज के दौरान मौत - Bihar News

गोपालगंज में जमीन विवाद में पड़ोसी ने ही एक वृद्ध को चाकू मार दी. इसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

मृत वृद्ध

By

Published : Mar 29, 2019, 11:08 AM IST

गोपालगंज: जिले में एक जमीन विवाद में हत्या का मामला सामने आया है. जमीन विवाद में पड़ोसी ने ही एक वृद्ध को चाकू मार दी. इसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला जिले के मांझा थाना अन्तर्रगत धमापाकड़ गांव का है. बताया जा रहा है कि सहीद अहमद और पड़ोसी नबी हुसैन से वर्षो से जमीन विवाद चल रहा था. दोनों के बीच लगभग 25 दिन पहले झगड़ा हो गया था. इसके कुछ दिन बाद नबी हुसैन के बेटा गूलसेव ने नबी हुसैन को चाकू मार दी.

परिजन का बयान.

इलाज के दौरान वृद्ध की मौत
परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया. हालांकी पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details