बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Gopalganj: गोपालगंज में मुखिया की गोली मारकर हत्या, मौत के बाद भड़का लोगों का आक्रोश - Mukhiya shot dead in Gopalganj

गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी (Mukhiya shot dead). घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है.

गोपालगंज में मुखिया की हत्या
गोपालगंज में मुखिया की हत्या

By

Published : Feb 9, 2023, 12:37 PM IST

गोपालगंज में मुखिया की हत्या

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में बदमाशों ने एक मुखिया की गोली मारकर हत्या(Mukhiya shot dead in Gopalganj) कर दी. घटना थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास की है. जहां अज्ञात बदमाशों ने मुखिया को गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उधर इस घटना के विरोध में लोगों ने जमकर बवाल काटा.

ये भी पढ़ें- बक्सर में बदमाशों ने पूर्व मुखिया को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

मुखिया की गोली मारकर हत्या: घटना के बाद से मुखियाओं में आक्रोश का माहौल है. मृतक की पहचान फुलूंगनी पंचायत के रहने वाले मो कुरैसी के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोहम्मद कुरैस प्रीतिदिन की तरह आज भी फुलुगनि गांव स्थित अपने चिमनी पर जा रहे थे, इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

गुस्साए लोगों ने किया हंगामा: गुस्साए परिजन और मुखिया संघ के द्वारा प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस संबंध में डीएसपी हेडक्वार्टर ज्योति कुमारी ने बताया कि मुखिया की हत्या हुई है. किन कारणों से हुई है, इसकी जांच की जा रही है. डॉक्टरों की 4 सदस्य टीम इसकी जांच कर रही है. फिलहाल परिजनों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं सदर अस्पताल में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

"मुखिया की हत्या हुई है. किन कारणों से हुई है, इसकी जांच की जा रही है. डॉक्टरों की 4 सदस्य टीम इसकी जांच कर रही है. फिलहाल परिजनों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं सदर अस्पताल में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है."- ज्योति कुमारी, डीएसपी हेडक्वार्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details