गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में धतिवना पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सूखल मुशहर को करीब 40 दिन पहले अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. साथ ही हत्या को अंजाम देने वाले तीन सुपारी किलर को भी (Contract Killers Arrested in Gopalganj) गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, 22 कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें:Araria Crime News: वार्ड सदस्य के बेटे की आपसी विवाद में हुई थी हत्या, 4 गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों ने खुलासा किया कि मुखिया की हत्या के लिए पांच लाख रुपए की सुपारी मिली थी. एडवांस के तौर पर 20 हजार रूपए मिले थे. हत्या के बाद 4.80 लाख रूपए देने की बात हुई थी. अपराधियों ने अजय सिंह और कामेश्वर सिंह का नाम बताया है, जिन्होंने मुखिया की हत्या की सुपारी दी थी. लेकिन हत्या के बाद बाकी के पैसे नहीं मिले.
गोपालगंज एसपी आनंद कुमार (Gopalganj SP Anand Kumar) ने बताया कि मुखिया हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए तीनों सुपारी किलर का आपराधिक इतिहास रहा है. इनकी गिरफ्तारी जिले के लोहरपट्टी नहर के पास से की गई. आरोपियों के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त सबूत है. गिरफ्तारी के समय उनके पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, 22 कारतूस, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, एक टैब और एक बायोमेट्रिक मशीन बरामद हुआ है.