गोपालगंज:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को सख्ती से लागू करने के लिए उत्पाद विभाग और पुलिस लगातार अभियान में जुटी है. लेकिन सरकार के जनप्रतिनिधि ही इस कानून की हवा निकालने में जुटे हैं. ताजा मामला गोपालगंज जिले का है. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने बड़हरा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया वीरेंद्र प्रसाद के दुकान के पास छापेमारी कर 20 बोतल शराब (Liquor seized in Gopalganj) बरामद किया है. वहीं, इस मामले में पूछताछ के लिए मुखिया को हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़ें : खगड़िया: खेत में छिपाकर रखी गई शराब बरामद, स्निफर डॉग ने दिलाई सफलता
दरअसल, उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नवनिर्वाचित मुखिया के दुकान के पास छापेमारी की. रेड के दौरान शराब मिलने के बाद नवनिर्वाचित मुखिया को हिरासत में (Mukhiya In Police Custody For Smuggling Liquor) लिया गया है. जिसके बाद गुस्साये समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया है. मुखिया की रिहाई की मांग को लेकर गोपालपुर थाने के सेमरा मोड़ के पास आगजनी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति से निपटने में जुटी है.
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि, पूछताछ के लिए मुखिया वीरेंद्र प्रसाद को हिरासत में लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है, बल्कि शराब मिलने के मामले में पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया है. आगे की जांच चल रही है.
वहीं,नवनिर्वाचित मुखिया वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि, वे अपने कपड़े की दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने दुकान के पास छापेमारी की जिसमें शराब की बोतलें मिली हैं. मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है.