बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'यशवंत राय अगर तुम चुनाव लड़ोगे तो खामियाजा भुगतने को तैयार रहो...' - मुखिया प्रत्याशी को मिली धमकी

हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी केशव राय के पुत्र यशवंत राय मुखिया का चुनाव लड़ रहे हैं. गुरुवार की सुबह उनके घर के बरामदे में लगी बाइक पर एक पर्चा रखा मिला. जिसमें उन्हे अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Feb 11, 2021, 6:25 PM IST

गोपालगंज: जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के मुखिया प्रत्याशी यशवंत राय के घर एक पर्चा फेंका गया. दावा किया जा रहा है कि यह पर्चा कुख्यात विशाल सिंह एन्ड कम्पनी की ओर से फेंका गया है. वहीं, इस फेंके गए पर्चे के कारण मुखिया प्रत्याशी दहशत में है. जिसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें-पटना: फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, गैंग के 6 सदस्यों को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

घर के बरामदे में मिला पर्चा
बताया जा रहा है कि हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी केशव राय के पुत्र यशवंत राय मुखिया का चुनाव लड़ रहे हैं. गुरुवार की सुबह उनके घर के बरामदे में लगी बाइक पर एक पर्चा रखा मिला. घर के लोगों ने जब पर्चे को पढ़ा तो उनके होश उड़ गए. देखते ही देखते यह मामला पूरे गांव में फैल गया.

पर्चे में दी चेतावनी
फेंके गए पर्चे पर लिखा गया है कि 'मैं विशाल सिंह तुम्हें सुचित करता हूं कि मुखिया का चुनाव नहीं लड़ना है. तुम्हारे यहां के ही प्रत्याशी मुझ पर दबाव बना रहे हैं और जो मेरे साथ जुड़े हैं उन्हे मैं छोड़ नहीं सकता. रही बात तुम्हारी तो तुम से मेरा कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन अगर तुमने चुनाव लड़ा तो इसकी खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना. इसके साथ ही तुमको मुझे 3 लाख रुपये भी देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details