गोपालगंज:बिहार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के आठवें चरण का मतदान 24 नवंबर को होना है. जिले के मांझा प्रखंड (Manjha Block) के मधु सरेया पंचायत (Madhu Sareya Panchayat) में एक मुखिया प्रत्याशी मुकेश राम (Mukhiya candidate Mukesh Ram) ने लोगों के बीच जाकर वोट मांगा. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों के पैर छू कर जीत का आशीर्वाद व एक बार सेवा का मौका मांगा. मुखिया प्रत्याशी के द्वारा इस तरह से वोट मांगने के तरीके की जहां कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे चुनावी स्टंट (Panchayat Election Stunt) करार दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव 2021: 11वें और अंतिम चरण के लिए 24 नवंबर तक नामांकन, 38 प्रखंड में 12 दिसंबर को मतदान
दरअसल जिले के विभिन्न प्रखण्ड व विभिन्न पंचायतो में पंचायत चुनाव हो रहे हैं. वहीं पंचायत चुनाव में जनता के दिलो दिमाग मे अपनी स्वच्छ छवि बनाने व वोट मांगने के लिए प्रत्याशियो द्वारा अलग अलग तरकीब अपनाए जा रहे हैं, ताकि पंचायत की जनता से सेवा का एक बार मौका मिल सके.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में बरकरार रही तख्तापलट की सरकार, 11 में 8 नए मुखिया चुनाव जीते
ताजा मामला जिले के मांझा प्रखण्ड के मधु सरेया पंचायत का है. पहली बार मुखिया पद के लिए किस्मत आजमा रहे मुकेश राम ने जनसम्पर्क किया. इस दौरान उन्होंने जनता के दरबार मे पहुंच कर साष्टांग प्रणाम कर एक बार सेवा करने का मौका मांगा. मुखिया प्रत्याशी मुकेश राम ने कहा कि बड़े बुजुर्गो के आशिर्वाद बिना चुनाव नहीं जीत सकता.