बिहार

bihar

IPL 2023 : ऑटो ड्राइवर का बेटा IPL में खेलेगा, साढ़े पांच करोड़ मिले.. खुशी से मां रोने लगी

By

Published : Dec 24, 2022, 2:00 PM IST

बिहार के गोपालगंज के मुकेश कुमार का आईपीएल में चयन हुए हैं. (IPL 2023 Auction) जिससे गांव में खुशी का माहौल है. गांव के लोक एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. मुकेश की मां ने कहा कि उनका वर्षों का सपना पूरा हो गया, अब बेटा आईपीएल में खेलेगा. पढ़ें पूरी खबर...

आईपीएल में खेलेंगे गोपालगंज के मुकेश
आईपीएल में खेलेंगे गोपालगंज के मुकेश

मुकेश कुमार का आईपीएल में चयन में चयन से गोपालगांज में खुशी का माहौल है, पेश हैं संवाददाता से खास बीतचीत

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज का क्रिकेटर मुकेश कुमार ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. आईपीएल (IPL Auction 2023) के 16वें सीजन में खेलने के लिए उन्हें 5.50 करोड़ रुपए मिला है. शुक्रवार को दिल्ली में आईपीएल का मिनी ऑक्शन हुआ था, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश (Mukesh Kumar in Delhi Capital Team) का चयन किया. मुकेश की इतनी बड़ी उपलब्धि से उनके गांव गोपालगंज में खुशी का माहौल हैं. लोग मिठाई खिलाकर एक-दूसरे के बधाई दे रहे हैं. वहीं, ईटीवी भारत के संवाददाता से खास बातचीत में उनकी मां ने भी खुशी जताई.

यह भी पढ़ेंःबिहार के लाल मुकेश का इंडिया क्रिकेट टीम A में हुआ सेलेक्शन, आज न्यूजीलैंड में मचाएंगे धमाल

आईपीएल में खेलेंगे गोपालगंज के मुकेश:मुकेश कुमार जिले के सदर प्रखंड के काकड़कुण्ड गांव के रहने वाले हैं. मुकेश कुमार की इतनी बड़ी उपलब्धि से गांव और परिजनो में खुशी की लहर है. उनके घर काकड़कुण्ड में बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ हुआ है. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर लोग बधाई देते हुए नजर आ रहें है. दरअसल मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के लिए चुना है. इसके बदले दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश को 5.50 करोड़ रुपए दिए हैं. जो मुकेश के लिए बड़ी उपलब्धी है.

साढ़े पांच करोड़ मिले, खुशी से मां रोने लगी: मुकेश कुमार की मां ने कहा कि आईपीएल में बेटे के खेलने की खबर सुन उनकी ऑखों में आंसू आ गए. आज बहुत खुशी हुई कि मुकेश के पापा का सपना पूरा हो गया. हम सभी का सपना था कि मेरा लड़का आईपीएल में खेले जो आज पूरा हो गया. आईपीएल (Indian Premier League 2023) में खेलेगा तो हमलोगों को बहुत खुशी होगी. मुकेश सिर्फ मेरा बेटा नहीं, पूरे भारत का बेटा है. भगवान की कृपा से खूब नाम कमाए. जब बच्चा था तो साइकिल के दूर दूर तक खेलेने जाता था. हम सभी का मन था कि मेरा बेटा खूब नाम करे और बिहार का नाम रौशन करे.

मुकेश कुमार की मां मालती देवी

"मेरे और मुकेश के पापा का सपना पूरा हो गया. आईपीएल में खेलेगा तो हमलोगों को बहुत खुशी होगी. हम सभी का सपना था कि मेरा लड़का आईपीएल में खेले जो आज पूरा हो गया. खूब बिहार का नाम रौशन करे"- मालती देवी, मुकेश की मां

यह बड़ी उपलब्धि हैः पूर्व कोच अमित कुमार सिंह ने कहा कि मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ में खरीदा (Mukesh Kumar of Gopalganj selected in IPL) है. यह बहुत ही बड़ी बात है. इंडिया टीम में भी चयन हुआ था. मुकेश के चयन से बिहार के साथ साथ गोपालगंज और काकड़कुण्ड का नाम रौशन हो रहा है. यहां भी खेल में उनका काफी अच्छा योगदान रहा था. वे बहुत इमानदारी से मेहनत करते थे. हमलोगों का मन है कि उनका जब आईपीएल का मैच शुरू हो तो उनका हौसला अफजाई चे लिए मैदान में मौजूद रहें.

मुकेश की मां को मिठाई खिलाते कोच

"मुकेश कुमार का पहले भी इंडिया टीम में भी चयन हुआ था. आज दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के लिए चयन किया यह बहुत बड़ी बात है. मैदान में हौसल बढाने के लिए हम सभी लोग मौजूद रहेंगे."-अमित कुमार सिंह, मुकेश के पूर्व कोच

शुक्रवार को मिनी ऑक्शनःबंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलनेवाले बाये हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा है. दिल्ली और पंजाब किंग्स के बीच लंबी बिडिंग वॉर हुई थी, लेकिन अंत में दिल्ली ने खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने में सफलता पाई. मुकेश कुमार इंडिया-ए टीम में खेल चुके हैं. इसके साथ ही उन्हें पहले ए टीम में शामिल किया गया था. बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए इसी साल उन्हें मेन टीम भारतीय टीम में भी शामिल किया गया है. शुक्रवार को मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ में अपने टीम में शामिल किया है.

गोपालगंज में मुकेश कुमार का घर

कोलकाता में पिता चलाते थे ऑटो :मुकेश साधारण परिवार से ताल्लुख रखते हैं. पिता काशीनाथ सिंह कोलकाता में ऑटो चलाते थे. माता गृहणी है. बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते-खिलते आज इस मुकाम पर पहुंच गए हैं. मुकेश कुमार पहली बार गोपालगंज में गेंदबाजी का दम दिखाकर सात मैच में एक हैट्रिक सहित 34 विकेट लिया था. तब गोपालगंज क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी हेमन ट्रॉफी के जिला क्रिकेट टीम के कप्तान अमित सिंह की नजर पड़ी थी. जिसके बाद वे जिला टीम में आ गए थे.

गोपालगंज के लिए भी खेलाःगोपालगंज जिला टीम में शामिल होने के बाद स्टीयरिंग कमेटी का अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में मुकेश ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन दुर्भाग्यवश बिहार में क्रिकेट की मान्यता नहीं होने के कारण उन्होंने बंगाल का रुख किया. वहां से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मुकेश रणजी ट्रॉफी के लगातार दो सीजन में 30 से ज्यादा विकेट लेकर चयनकर्ताओं के नजर में आ गए. इंडिया टीम में जगह बना कर आइपीएल दिल्ली कैपिटल्स में 5.50 करोड़ में बिके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details