गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में आज 4 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मुकेश कुमार की रिसेप्शन पार्टी है. उनके पैतृक गांव काकड़कुंड में रिसेप्शन पार्टी की जबरदस्ती तैयारी की गयी है. करीब 5 हजार लोगों के आने की संभावना है. मेहमानों के लिए विभिन्न व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया है. पूरे गांव को सजाया गया है. इससे पहले क्रिकेटर मुकेश अपनी पत्नी दिव्या के साथ मां थावे भवानी के दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना की.
पत्नी के साथ पूजा कीः 3 दिसंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज के फाइनल मैच के बाद तेज गेंदबाज मुकेश कुमार रविवार को अपने घर पहुंचे थे. सोमवार की शाम सबसे पहले मां थावे भवानी के दरबार पत्नी दिव्या के साथ पहुंचे. मौके पर मौजूद पंडितों वे मंत्रोच्चारण के पूजा कराया. मां के गर्भ गृह में दोनो दंपति ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पूजा अर्चना की. मंदिर की परिक्रमा करने के बाद उन्होंने पुजारी से आशीर्वाद भी लिया. फिर घर काकड़कुंड के लिए रवाना हुए.
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मांगी दुआः मुकेश कुमार ने कहा कि आगामी क्रिकेट सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मां थावे वाली से प्रार्थना किए. उन्होंने कहा कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे. मुकेश की पत्नी ने भी कहा कि वह थावे मंदिर में पूजा करके बहुत खुश है. उन्होंने कहा कि थावे मंदिर एक आध्यात्मिक और पौराणिक मंदिर है. यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. शादी के बाद पहली बार थावे मंदिर में पूजा करने के लिए आई हैं.