गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज जिले के सदर प्रखंड के काकड़कुंड निवासी क्रिकेटर मुकेशका चयन इंडिया टीम में हुआ है. इंडिया-ए टीम में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद बीसीसीआई (BCCI Included Mukesh Of Bihar In India Team) ने उनका सेलेक्शन भारतीय टीम में किया है. बिहार के गोपालगंज के एक छोटे से गांव काकड़कुंड के रहने वाले मुकेश कुमार का इंडिया टीम (Indian Cricket Team) में सेलेक्शन होने के बाद परिजनों और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है. टीम इंडिया में चुने जाने के बाद मुकेश पहला मैच साउथ अफ्रिका के खिलाफ खेलेंगे.
ये भी पढ़ेंःबिहार के लाल मुकेश का इंडिया क्रिकेट टीम A में हुआ सेलेक्शन, आज न्यूजीलैंड में मचाएंगे धमाल
साउथ अफ्रिका के खिलाफ खेलेंगे पहला मैचः एक ओर जहां गोपालगंज जिला अपने 50वां स्थापना दिवस धूम धाम से मना रहा था वहीं, दूसरी ओर उसी दिन बीसीसीआइ ने क्रिकेटर मुकेश को टीम इंडिया में शामिल करने की अधिकारिक रूप से घोषणा की. मुकेश कुमार इंडिया के लिए पहला मैच साउथ अफ्रिका से छह अक्टूबर को खेलेंगे. वनडे मैच भारत में ही खेला जायेगा. जिसके लिए छह, आठ और 11 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है. हाल ही में हुए इंडिया-ए और न्यूजीलैंड-ए टीम के टेस्ट मैच में मुकेश कुमार ने बेहतर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद से बीसीसीआइ की नजर मुकेश कुमार पर टिकी हुई थी.
ये भी पढ़ें-IPL Auction 2022: सबसे महंगे खिलाड़ी बने ईशान किशन, मुंबई ने 15.25 करोड़ में खरीदा
कोलकाता में पिता चलाते थे ऑटो: काकड़कुंड गांव के रहने वाले मुकेश कुमार एक साधारण परिवार से ताल्लुख रखते हैं. पिता स्वर्गीय काशीनाथ सिंह कोलकाता में ऑटो चलाते थे और मां गृहणी हैं. मुकेश कुमार गांव में मोहल्लों के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते-खिलते आज इस मुकाम पर पहुंच गए हैं. उनके इंडिया टीम में चयन होने की खबर मिलते ही परिजनों में खुशी है. गांव से निकलकर टीम इंडिया में शामिल होकर पहला साउथ अफ्रिका के खिलाफ खेलने के लिए जा रहे हैं. मुकेश कुमार क्रिकेट टीम में बतौर तेज गेंदबाज के रूप में खेलेंगे. मुकेश के चयन होने से जिलावासियों में खुशी की लहर है. वहीं डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी आनंद कुमार ने क्रिकेटर मुकेश कुमार को बधाई दी है.
तेज गेंदबाज से चर्चा में आए थे मुकेशः मुकेश कुमार पहली बार गोपालगंज में प्रतिभा की तलाश में अपनी गेंदबाजी का दम दिखाकर चर्चा में आए, उस प्रतियोगिता में सात मैच में एक हैट्रिक सहित 34 विकेट लिया और तब गोपालगंज क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी सत्य प्रकाश नरोत्तम और उस समय के हेमन ट्रॉफी के जिला क्रिकेट टीम के कप्तान अमित सिंह की नजर उन पर पड़ी और वे जिला टीम में आ गए.
30 से ज्यादा विकेट लेकर सबको चौंकायाः उसके बाद स्टीयरिंग कमिटी का अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में मुकेश ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया. लेकिन दुर्भाग्यवश बिहार में क्रिकेट की मान्यता नहीं होने के कारण उन्होंने बंगाल का रुख किया और वहां से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मुकेश रणजी ट्रॉफी के लगातार दो सीजन में 30 से ज्यादा विकेट लेकर चयनकर्ताओं के नजर में आ गए और इंडिया टीम में उनका चयन हो गया.