बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कृषि कानून का विरोध करने वाले किसान नहीं: हरीश द्विवेदी - Full confidence in the government

गोपालगंज में बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री सह बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी ने कृषि कानून के विरोध करने वालों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि सड़क पर उतरने वाले ये आम किसान नहीं है.

सांसद हरीश द्विवेदी
सांसद हरीश द्विवेदी

By

Published : Dec 13, 2020, 9:29 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 5:37 PM IST

गोपालगंज: देशभर में केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन जारी है. किसानों द्वारा दिल्ली में कई दिनों से कृषि कानून के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, सरकार द्वारा इस बिल के समर्थन में लोगों तक इसके फायदे बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. इसे लेकर आज बस्ती के सांसद सह बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी ने कृषि कानून को किसानों के हित में बताया.

विरोधियों पर सांसद हरीश द्विवेदी का कड़ा प्रहार

'वामपंथी लोग किसानों को कर रहे भ्रमित'
हरीश द्विवेदी ने कहा कि कुछ सरकार विरोधी संगठन किसानों में कन्फ्यूजन पैदा कर रहे हैं. इसकी सही जानकारी को लेकर बिहार के सभी विधानसभा और पंचायत स्तर पर सम्मेलन आयोजित कर किसान को जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हम ये कानून किसान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाए हैं. कानून जब लोकसभा में पास हुआ तब कांग्रेस के लोग भी वहां थे लेकिन उस समय उन लोगों ने कोई हंगामा नहीं किया. अब इसे वामपंथी मुद्दा बनाकर किसानों को आंदोलित कर रहे हैं.

'ये आंदोलन वामपंथियों द्वारा तैयार किया गया है. इस आन्दोलन की असली मंशा अब सामने आ रही है, क्योंकि इस किसान आंदोलन में 35ए, धारा 370 हटाने और शाहीन बाग में बैठे लोगों पर से एफआईआर को वापस लेने की भी बात हो रही है'- हरीश द्विवेदी, सांसद

'लोगों को सरकार पर पूरा भरोसा'
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसान और आम लोगों के हित में काम करती है. आम लोग अगर सरकार के विरोध में होती तो हमें बिहार विधानसभा चुनाव, राजस्थान पंचायत चुनाव और हैदराबाद नगर निगम चुनाव में इतनी सीटें नहीं मिलती.

Last Updated : Dec 14, 2020, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details