नवादा: सांसद चंदन सिंह ने नवादा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बीमार लोगों से हालचाल जाना. वहीं, अस्पताल प्रशासन को कई दिशा निर्देश दिए. वहीं, नवादा डीएम यशपाल मीणा और एसपी सावलराम को कई दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: नवादा में 6 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मरने की आशंका
जिला प्रशासन करे मामले की निष्पक्ष जांच
दरअसल, सांसद चंदन सिंह नवादा अस्पताल में जहरीली शराब पीने से हुए बीमार युवकों के हाल जानने के लिए नवादा अस्पताल पहुंचे थे. वहीं, इस दौरान सांसद चंदन सिंह ने कहा कि मीडिया द्वारा बताया जा रहा है कि शराब सेवन के कारण लोगों की मृत्यु हुई है, लेकिन जब तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक यह कहना मुश्किल है कि शराब पीने से मौत हुई है या किसी अन्य कारणों से हुई है.