गोपालगंज:चुनाव के मद्देनजर विभिन्न पार्टियों के नेता क्षेत्रों का दौरा कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की जुगत में जुटे हैं. इसी कड़ी में गोपालगंज से जेडीयू सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने हथुआ प्रखंड अंतर्गत दलित और महादलित बस्तियों का दौरा किया और लोगों को दलितों के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया.
गोपालगंज: सांसद ने किया दलित बस्तियों का दौरा, लोगों से JDU के पक्ष में वोट देने की अपील
डॉ. आलोक कुमार सुमन ने कुसौधी और खैरटिया में बैठक कर लोगों से जेडीयू के संभावित उम्मीदवार और सरकार में मंत्री राम सेवक सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की.
जेडीयू के पक्ष में वोट करने की अपील
डॉ. आलोक कुमार सुमन ने कुसौधी और खैरटिया में बैठक कर लोगों से जेडीयू के संभावित उम्मीदवार और सरकार में मंत्री राम सेवक सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के दलितों के सबसे बड़े हिमायती है. उन्होंने दलितों के उत्थान के लिए कई योजनाएं लाई है. सरकार ने हाल ही में प्रावधान किया है कि यदि किसी दलित के परिवार में किसी की हत्या हो जाती है तो परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. सांसद ने लोगों से कहा कि नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करने के लिए रामसेवक सिंह को अधिक-अधिक वोटों से जिताएं.
गिनाई नीतीश सरकार की उपलब्धियां
सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार ने 5 साल पहले सात निश्चय के तहत बिहार की तस्वीर बदलने का संकल्प लिया था. उस योजना के तहत बिहार के सभी क्षेत्र और वर्ग के लोगों को लाभ मिला है. उसकी सफलता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अलगे पांच साल के लिए सात निश्चय-2 की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार की नजर लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों के लौटे लोगों को रोजगार देने पर भी है. नई सरकार के गठन के साथ ही बिहार में कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे.