गोपालगंज: जिले के कटेया थाना के देउरिया गांव मे हुई एक किशोर की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. सच्चाई जानकर हर कोई हैरान है, क्योंकि किशोर की हत्या उसी की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की. वजह अवैध संबंध ही माना जा रहा है. फिलहाल, आरोपी मां और प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल देउरिया गांव निवासी महाबीर उर्फ पप्पू सिंह दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. जो अक्सर घर से बाहर रहते हैं. घर पर उनकी पत्नी धर्मशीला दो बेटों के साथ रहती थी. जिसमे एक पांच वर्ष का और दूसरा मनीष 12 वर्ष का था. मृतक 12 वर्षीय मनीष पंचदेवरी स्थिति एक निजी विद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. जो लॉक डाउन में अपने घर आया था. उसकी मां अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ घर पर अक्सर अकेली रहती थी. इस बीच धर्मशीला के साथ भोरे थाना क्षेत्र के तिलक डुमर निवासी चन्देश नामक युवक से उसका सम्पर्क हो गया.
चन्देश वर्ष 2019 में अपने पड़ोसी की हत्या कर पुलिस से बचने के लिए अपने मामा के घर देउरिया आया था. इसके बाद दोनो के बीच सम्बंध कायम हो गया. आरोपी चन्देश अक्सर रात को धर्मशीला से मिलने आता था. इसी बीच आठ मई को मृतक मनीष अपनी मां को उसके प्रेमी के साथ आपत्ति जनक स्थिति में देख लिया था. तब से वह गुमसुम रहने लगा, लेकिन उसकी मां को डर सताने लगी कि कहीं वह इस बात को किसी से कह न दे. जिसको लेकर उसने अपने प्रेमी से बात कर उसकी हत्या करने की साजिश रच डाली.
प्रेमी ने उसका ठिकाना लगाने के लिए उसी गांव के निवासी दयाशंकर से मदद मांगी और दोनों ने मिलकर मनीष को बाइक पर बैठा गांव के नहर किनारे ले जाकर हत्या कर दी. और धर्मशीला से आकर उसकी हत्या के बारे में जानकारी दी. मृतक के चाचा ने 10 मई को दयाशंकर समेत चार लोगों पर मामला दर्ज कराया था, जिसे पुलिस ने नामजद दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं, पुलिस की तहकीकात में चन्देश के साथ धर्मशीला की प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आने के बाद दोनों से जब कड़ाई से पूछताछ की तब दोनो ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.