गोपालगंज:बिहार नगर निकाय(Bihar Municipal Election) चुनाव के पहले चरण के नतीजे आ गए हैं. नगर निकाय चुनाव में पार्षद, मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के पद पर कुल 21,787 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. मंगलवार को मतगणना के दौरान कई जगहों पर प्रत्याशियों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. गोपालगंज नगर निकाय चुनाव में सास-बहू ने जीत दर्ज की है. जीत के बाद सास-बहू मिलकर वार्ड का विकास करने का वादा किया है. दोनों के चेहरे पर जीत की खुशी की झलक रही थी.
ये भी पढ़ें : BJP सांसद अजय निषाद की पत्नी को धूल चटाकर बोली ज्योत्सना- 'जिसके सिर पर ऊपर वाले का हाथ हो..'
बहू आठ से तो सास ने वार्ड पांच जीतीं:नगर निकाय चुनाव में नगर परिषद के मुख्य और उप पार्षद समेत वार्ड पार्षदों ने जमकर जीत दर्ज की. मीरगंज नगर परिषद चुनाव में सास और बहू ने रोचक मुकाबला कर जीत हासिल की. मीरगंज के वार्ड नंबर 8 से सुबुक तारा खातून तो वार्ड नम्बर 5 से उनकी सास महूदन खातून चुनाव जीत दर्ज की. दोनों सास बहू मिलकर वार्ड का विकास करने का वादा किया है. दोनों के चेहरे पर जीत की खुशी झलक रही थी.