बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जिस बेटे के जन्म के बाद पूजा कर लौट रही थी महिला, सड़क हादसे में दोनों की मौत

गोपालंगज में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार चार लोग घायल हो (Road Accident In Gopalganj ) गए. जिसमें महिला और उसके डेढ़ साल के बेटे की मौत हो गई. वहीं, हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत
सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत

By

Published : Apr 21, 2022, 10:56 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले में सड़क हादसेमें मां-बेटे की मौत (Mother And Son Died In Road Accident In Gopalganj) हो गई. जिले के कुचायकोट थाना के सासामुसा एनएच 27 पर ओवरब्रिज के पास एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि मृतक महिला को शादी के तीन साल बाद मन्नत के बाद बेटा हुआ था. उसी मन्नत को पूरा करने महिला अपने मायके गई थी. वहीं से लौटने के दौरान मां-बेटे की हादसे में मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:अनियंत्रित पिकअप वैन के पलटने से एक ही परिवार के 12 लोग घायल, एक की मौत

गोपालगंज में मन्नत पूरा कर लौट रहे मां-बेटे की मौत:मृतक महिला की पहचान अर्जुन राम की पत्नी ममता देवी और उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र रितेश के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि शादी के तीन साल पूरा होने पर भी ममता देवी को बच्चा नहीं हो रहा था. जिसके बाद मन्नत मांगने से महिला को एक पुत्र हुआ था. वही मन्नत पूरा होने पर महिला अपने मायके पूजा करने के लिए गई थी. जिसके बाद ससुराल लौटने के दौरान सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई.

सासामुसा NH-27 पर हादसा:बता दें कि यूपी के कुशीनगर जिले के श्री राम मठिया गांव निवासी अर्जुन राम की शादी वर्ष 2017 में गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के मड़वा टोला निवासी ममता से हुई थी. शादी के तीन साल बीत जाने के बाद बच्चा नहीं हो रहा था. जिसको लेकर ममता ने मायके में स्थित काली स्थान पर पुत्र प्राप्ति की मन्नत मांगी थी. मन्नत पूरा होने पर पूजा करने के लिए अपने मायके आई थी. जिसके बाद वो वापस अपने चचेरे भाई पंकज कुमार और अंकुश कुमार के साथ एक ही बाइक परसवार होकर यूपी अपने ससुराल जा रही थी. लेकिन जैसे ही वो कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. जिससे मां बेटे की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार 3 युवकों को बेकाबू ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

सड़क हादसे में दो घायल: इस हादसे में बाइक सवार दो ममता के दोनों भाई मामूली रूप से जख़्मी हो गए. जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया गया. इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP




ABOUT THE AUTHOR

...view details