बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: मोस्ट वांटेड शराब व्यवसायी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Most wanted illegal liquor businessman

आरोपियों को माझागढ़ थाना अंतर्गत जाफर टोला और अख्तियार मोड़ से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. दोनों अपराधियों के ऊपर विभिन्न थानों और उत्पाद विभाग में दर्जनों केस दर्ज हैं.

गोपालगंज
शराब व्यवसायी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 4, 2020, 10:06 PM IST

गोपालगंज: जिला पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने जिले के सबसे बड़े अवैध शराब कारोबारी और उत्पाद विभाग की टीम पर छापेमारी के दौरान फायरिंग करने वाला कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र यादव और उसके साथी भोला यादव को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की इंडिका कार और चौरासी बोतल विदेशी शराब भी बरामद किया है.

गिरफ्तार अवैध शराब कारोबारी

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों को माझागढ़ थाना अंतर्गत जाफर टोला और अख्तियार मोड़ से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. दोनों अपराधियों के ऊपर विभिन्न थानों और उत्पाद विभाग में दर्जनों केस दर्ज हैं. साथ ही दोनों के विरुद्ध उत्पाद विभाग पर फायरिंग करने का भी आरोप है.

पेश है रिपोर्ट

'मांझागढ़ पुलिस ने की कार्रवाई'
वहीं, सदर डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि मांझागढ़ पुलिस ने शराब माफियाओं के विरुद्ध कारगर कार्रवाई करते हुए मोस्ट वांटेड अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में गोपालगंज जिले के माझागढ़ थाने के कोईनी ग्राम निवासी धर्मेंद्र यादव पुत्र चिरकुट यादव और धर्म परसा ग्राम निवासी भोला यादव पुत्र सुरेंद्र यादव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details