गोपालगंज: जिले के नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास स्थित एसबीआई के एटीएम से रुपये निकालने गई महिला को बदमाशों ने चूना लगा दिया. महिला का एटीएम बदलकर 43 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं. वहीं पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित महिला नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ गांव निवासी शमसाद आलम की पत्नी शबनम परवीन बताई जा रही हैं. (fraud with woman in Gopalganj )
पढ़ें- गोपालगंज में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, VIDEO वायरल
गोपालगंज में महिला से धोखाधड़ी: शबनम का कहना है कि वह अपने भतीजे दानिश राजा के साथ बस स्टैंड के पास स्थित एसबीआई के एटीएम में पैसे निकालने गई थी. इसी बीच वह अपने भतीजे दानिश के साथ लाइन में लगकर अपनी पारी के इंतजार कर रही थी. जैसे ही उसकी बारी आई वैसे ही उसके पीछे खड़ा युवक उसे सिस्टम बताने लगा. इस दौरान युवक ने उसका एटीएम बदल डाला.