बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ATM बदलकर महिला के खाते से निकाले गए 43 हजार रुपये, जांच में जुटी पुलिस - ETV BHARAT

बिहार के गोपालगंज में एक महिला एटीएम से पैसे निकालने गई थी. इस दौरान एक युवक ने उसे बातों में उलझाकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और फिर 43 हजार रुपये निकाल लिए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. ( Gopalganj Crime News)

raw
raw

By

Published : Dec 14, 2022, 7:57 PM IST

गोपालगंज: जिले के नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास स्थित एसबीआई के एटीएम से रुपये निकालने गई महिला को बदमाशों ने चूना लगा दिया. महिला का एटीएम बदलकर 43 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं. वहीं पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित महिला नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ गांव निवासी शमसाद आलम की पत्नी शबनम परवीन बताई जा रही हैं. (fraud with woman in Gopalganj )

पढ़ें- गोपालगंज में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, VIDEO वायरल

गोपालगंज में महिला से धोखाधड़ी: शबनम का कहना है कि वह अपने भतीजे दानिश राजा के साथ बस स्टैंड के पास स्थित एसबीआई के एटीएम में पैसे निकालने गई थी. इसी बीच वह अपने भतीजे दानिश के साथ लाइन में लगकर अपनी पारी के इंतजार कर रही थी. जैसे ही उसकी बारी आई वैसे ही उसके पीछे खड़ा युवक उसे सिस्टम बताने लगा. इस दौरान युवक ने उसका एटीएम बदल डाला.

ATM बदलकर निकाले रुपये: एटीएम बदलने के बाद वह वहां से निकल गया. इधर महिला बिना पैसा निकाले घर पहुंच गई. तभी उसके मोबाइल पर पैसे निकालने का मैसेज आने लगा. जिसके बाद महिला ने समझा कि बैंक से पैसे कट गए हैं, लेकिन बाद में जब अपना एटीएम देखी तो वह बदले जा चुके थे. जिसके बाद महिला नगर थाना पहुंची और लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस कर रही तफ्तीश: फिलहाल पुलिस प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है. पीड़िता ने बताया कि उसका पति विदेश में रहता है और अपनी बहन के शादी के लिए पैसे भेजे थे, लेकिन सारे रुपये धोखाधड़ी कर निकाल लिए गए.

"मैं अपने भतीजे के साथ एटीएम रुपये निकालने गयी थी. एक युवक ने एटीएम कार्ड बदल दिया. जब घर पहुंची तो पैसे निकालने के मैसेज आने लगे. मामले की शिकायत पुलिस से की है."- शबनम परवीन, पीड़िता

ABOUT THE AUTHOR

...view details