गोपालगंज: जिले में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्ची मवेशी चराने के लिए खेत गई थी. इस दौरान गांव के ही एक युवक ने जबर्दस्ती उसे सरकारी मध्य विद्यालय के शौचालय में ले जाकर दुष्कर्म किया. बच्ची के चिल्लाने के बाद गांव के लोग वहां जुट गए. लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो गया. उसके बाद ग्रामीणों ने पीड़ित के परिजनों को घटना की सूचना दी.