गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज के मीरगंज थाना (Crime In Gopalganj) में तैनात एक दारोगा ने थाना में ही एक नाबालिग बच्ची के साथदुष्कर्म का प्रयासकिया. पीड़िता के चिल्लाने के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा को गिरफ्तार (Sub Inspector BN Prasad Arrested) कर लिया है. वहीं, सदर अस्पताल में नाबालिग के मेडीकल जांच के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- बक्सर रेलवे स्टेशन पर महिला से गैंगरेप, पीड़िता बोली- 'दरिंदों ने पूरी रात नोंचा'
फोन कर नाबालिग को घर पर बुलायाः सूत्रों के मुताबिक मीरगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर बीएन प्रसाद थाना परिसर में ही रहते हैं. दारोगा का खाना बनाने के लिए रोज एक महिला थाने में आती थी. इस दौरान शनिवार की शाम को महिला की तबीयत खराब हो गई. जिससे वो शनिवार को खाना बनाने के लिए नहीं गई, जिसके बाद दारोगा बीएन प्रसाद ने फोन कर बर्तन साफ करने की बात कहते हुए महिला की बेटी को थाना परिसर में अपने आवास पर बुलवाया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इस दौरान किशोरी ने जब दुष्कर्म का विरोध किया तो दारोगा ने अश्लील हरकत करने के साथ किशोरी को छोड़ दिया.