गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली खबर (Molestation With Girl In Gopalganj) है. पूजा कर परिवार के साथ घर लौट रही युवती का कुछ ग्रामीणों ने अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम (gang rape in gopalganj) दिया. इसके बाद आरोपियों ने युवती का फर्जी आधार कार्ड बनाकर उसे दूसरे के हाथ में 4 लाख रुपये में बेच दिया. मामला का कुचायकोट थाना (Kuchaykot Police Station) क्षेत्र का है. पुलिस ने पीड़िता को भोपाल से मुक्त कराकर कोर्ट में हाजिरी के बाद परिजनों को सौंप दिया. मामले में पुलिस अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी में जुट गई है.
पढ़ें-सहरसा में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पंचायत ने अस्मत की कीमत 70 हजार लगाकर मामले को किया रफा दफा
क्या है मामलाः पीड़ता ने बताया कि 28 फरवरी की सुबह वह अपने पिता और बहन के साथ शिव मंदिर से पूजा कर घर लौट रही थी. इसी बीच गांव के ही कई लोगों ने मिलकर 4 पहिया वाहन में जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया. विरोध करने पर उसके मुंह को कपड़े से दबा दिया गया और उसे लेकर कहीं चले गए. इस दौरान 2 लोग पहले ही रास्ते में उतर गये थे. अनजान जगह पर पहुंचने पर एक कमरे में युवती को रखा गया, जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.
सुनीता यादव के नाम से बनाया था कार्डःइसके बाद 1 मार्च को उसे इंदौर के मुसाखेरी लेकर चले गए, जहां राजकुमार नामक एक व्यक्ति ने उसका आधार कार्ड बनाया. आधार कार्ड में पीड़िता का सुनीता यादव नाम दिया गया. यहां भी राजकुमार समेत अन्य तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद मंजू जाट नामक महिला को बुलाया गया.