गोपालगंज:गोपालगंज जहरीली शराब कांड (Gopalganj Poisonous Liquor Case) में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. 6 लोगों की हालत गंभीर है. उनका इलाज गोपालगंज के सदर अस्पताल (Sadar Hospital Gopalganj) और मोतिहारी के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. इनमें से कई लोगों की आंखों की रोशनी खत्म होने की बात कही गई है. वहीं, जिला प्रशासन ने 11 मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है.
यह भी पढ़ें-जहरीली शराब से मौत पर बिफरा विपक्ष, CM नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा
शुक्रवार को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती 27 वर्षीय नीरज मांझी की मौत हो गई. वह सिधवलिया थाना क्षेत्र के झंझवा गांव के कन्हैया मांझी का बेटा था. इस मामले में एसपी आनंद कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महम्मदपुर थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार और एक चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है. थानाध्यक्ष पर हुई कार्रवाई के बाद दूसरे थानाध्यक्षों में हड़कम मच गया है. कटेया थाना में तैनात एसआई राजेश कुमार को महम्मदपुर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
पश्चिम चंपारण में शराब से 15 की मौत
दूसरी ओर पश्चिम चंपारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है. गुरुवार को नौतन प्रखंड के दक्षिणी और उत्तर तेलुआ पंचायत में 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. शुक्रवार तक मरने वालों की संख्या 12 हो गई. बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण साह पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. घटना स्थल पर चंपारण रेंज के डीआईजी और पश्चिम चंपारण के डीएम व एसपी पहुंचे. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
परिजनों ने पुलिस को बताये बिना किया दाह-संस्कार
गोपालगंज में सूत्रों के अनुसार अन्य छह मृतकों के शवों का परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए दाह-संस्कार करा दिया है. जहरीली शराब से लोगों के मरने की सूचना पर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी आनंद कुमार के साथ उत्पाद विभाग और जिला प्रशासन की टीम इलाके में जांच कर छापेमारी कर रही है. पुलिस ने तीन घरों को सील कर दिया है.
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा, 'मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि मौत कैसे हुई है. फिलहाल पुलिस शराब के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. अब तक तीन मकानों को सील किया गया है. चार धंधेबाज तुरहा टोले के छोटेलाल साह, अशोक शर्मा, रामप्रवेश साह और जितेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है.'
बीमार लोगों ने दो आरोपियों के नाम बताये हैं. दोनों के घर पर छापेमारी की गई. एक आरोपी के घर से 6 पाउच और दूसरे आरोपी के घर से लगभग 24 पाउच स्प्रिट की शराब बरामद हुई है. शराब की जांच कराई जाएगी ताकि पता चले कि उसमें क्या है. मामले की जांच चल रही है. पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. कहां से शराब आई इस बिंदू पर फोकस कर पूरे इलाके में छापेमारी जारी है."- संजीव कुमार, एसडीपीओ