बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: MLC वीरेंद्र नारायण यादव ने किया विद्यालय भवन का उद्घाटन - गोपालगंज

एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव ने दावा किया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 15 वर्षो में जितना विकास कार्य हुआ है, आजादी के बाद से 2005 तक नहीं हुआ था.

विद्यालय भवन का शुभारंभ
विद्यालय भवन का शुभारंभ

By

Published : Sep 22, 2020, 6:03 PM IST

गोपालगंज: जिले के हथुआ प्रखंड अंतर्गत कालो पट्टी पंचायत में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से सर्वोदय उच्च विद्यालय के प्रांगण में बने भवन का उदघाटन किया गया. विधान पार्षद प्रो. वीरेंद्र नारायण यादव व मुख्य अतिथि जदयू जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने इसका शुभारंभ किया.

बिहार में ऐतिहासिक विकास
उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए विधान पार्षद प्रो. वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 15 वर्षो में जो विकास कार्य हुआ है, आजादी के बाद से 2005 तक नहीं हुआ था. सरकार वित्त रहित स्कूलों के विकास एवं शिक्षकों के राशि भुगतान करने के लिए भी व्यवस्था कर रही है.

सरकार को सबकी चिंता
वहीं, जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि सरकार सबकी चिंता करती है और सबके लिए सोचती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रशंसा करते हैं.

'एक बार फिर नीतीश सरकार'
नेताओं ने दावा किया कि 2020 में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी. साथ ही जिले की सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details