गोपालगंज: जिले के हथुआ प्रखंड अंतर्गत कालो पट्टी पंचायत में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से सर्वोदय उच्च विद्यालय के प्रांगण में बने भवन का उदघाटन किया गया. विधान पार्षद प्रो. वीरेंद्र नारायण यादव व मुख्य अतिथि जदयू जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने इसका शुभारंभ किया.
बिहार में ऐतिहासिक विकास
उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए विधान पार्षद प्रो. वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 15 वर्षो में जो विकास कार्य हुआ है, आजादी के बाद से 2005 तक नहीं हुआ था. सरकार वित्त रहित स्कूलों के विकास एवं शिक्षकों के राशि भुगतान करने के लिए भी व्यवस्था कर रही है.