बिहार

bihar

By

Published : Dec 16, 2020, 5:43 PM IST

ETV Bharat / state

गोपालगंज: विद्यालय भवन का शुभारंभ, जेडीयू MLC ने किया उद्घाटन

गोपालगंज में डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास मद से निर्मित विद्यालय के भवन का उद्घाटन किया गया.

गोपालगंज
गोपालगंज

गोपालगंज: जिला मुख्यालय स्थित डीएवी उच्च विद्यालय के प्रांगण में विधान पार्षद मद से निर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जदयू विधान परिषद सदस्य डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव ने फीता काटकर किया. इस दौरान जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल और नगर परिषद चेयरमैन हरेन्द्र कुमार मौजूद रहे.

विद्यालय भवन का उद्घाटन
डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में विधान पार्षद से निर्मित विद्यालय के एक भवन का उद्घाटन करने विधान पार्षद को एनसीसी के कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद विद्यालय के सचिव जगदीश नारायण आर्य ने एमएलसी को अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही हैं. कोरोना को लेकर बिहार में बंद सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के संचालन पर सरकार शीघ्र निर्णय लेगी.

'वर्तमान में विधान पार्षद के मद से हुए कई कार्य'
नगर परिषद् के सभापति हरेंद्र चौधरी ने कहा कि 1937 से स्थापित इस विद्यालय ने जिले में एक अलग पहचान कायम की है. वहीं, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि इसके पहले के विधान पार्षद का विकास कार्यों से कोई नाता नहीं रहा है, लेकिन वर्तमान में विधान पार्षद के मद से कई विकास कार्य किए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details