विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष. गोपालगंज: लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास हो गया है. गुरुवार 21 सितंबर को राज्यसभा में विधेयक पर चर्चा हुई. कानून बनते ही लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33% सीट आरक्षित हो जाएगी. जेडीयू ने इस बिल का समर्थन किया है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इसके लिए नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. साथ ही राजद के साथ सरकार बनाने को लेकर नीतीश पर हमला भी बोला. राजद नेताओं को भी आड़े हाथों लिया.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'चंद्रशेखर से इस्तीफा मांगें लालू यादव या फिर धर्म बदल लें', BJP नेता जनक राम का बड़ा बयान
"लालू यादव तो पोथी जलाने वाले लोग हैं. वही व्यक्ति हैं जो पोथी जलाते थे. और जब पोथी का आफत आया तो चंदन टीका लगाकर मंदिर मठ द्वारे द्वारे घूम रहे हैं. अपने मंत्री से तुष्टिकरण की राजनीति करवा रहे हैं. ये दोहरा चरित्र और दोहरा खेल बिहार की जनता समझ चुकी है."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
घबराहट में हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमारः बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भाजपा के एमएलसी राजीव कुमार की मां के श्राद्ध कर्म में शामिल होने गोपालगंज पहुंचे थे. यहां विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घबराहट में हैं. उन्होंने बीजेपी के साथ नारी भक्ति वंदन का मंत्र लिया था. अटल बिहारी वायपेयी के नारी शक्ति अभियान में शरीक हुए थे. विजय सिन्हा ने कहा कि आज नीतीश कुमार ने इसका समर्थन किया है, इसलिए उन्हें धन्यवाद भी देंगे.
महिला आरक्षण बिल लागू होगाः विजय सिन्हा ने राजद पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जिस राजद के साथ गए हैं, वे लोग ही लोकसभा में महिला विधेयक को फाड़ा था. आज उसी राजद के साथ नीतीश कुमार गए हैं, इसलिए वे महिला आरक्षण बिल पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा महिला आरक्षण बिल को पूरी तरह से लागू कर रही है. देश ही नहीं विश्व भर में महिला सशक्तीकरण को लेकर एक संदेश दे रही है. बता दें कि नीतीश कुमार ने केन्द्र सरकार से इसे तुरंत लागू करना की मांग की है. सवाल उठाया है कि लागू होने में इतनी देरी क्यों हो रही है?